लव कम्पेटिबिलिटी मकर पुरुष मकर महिला

मकर
Kundli Matching
मकर

इन दोनों के व्यवहार में बहुत समानता होती है, इसलिए आप दोनों एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय ले सकते हैं। आप दोनों के ही जीवन में लंबे समय के उद्देश्य होते हैं व आप दोनों ही इन्हें पाने के लिए प्रयासरत्त रहते हैं। आप दोनों में कमियाँ भी एक सी ही होती हैं, इसलिए आप एक-दूसरे की गलतियों को ढूंढ़ने में विश्वास नहीं रखते। जहां तक महत्वपूर्ण बातों को सवाल होता है, आप दोनों ही इन्हें हल करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं। इस रिश्ते में सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि आपके बीच रोमांच की कमी रहती है। अपने मूल्यों, दृष्टिकोण व काम और यहां तक कि जीवन के प्रति भी आप का नजरिया गंभीर व निराशावादी ही रहता है। इसलिए लंबे समय तक आपके जीवन में उदासी ही छाई रहती है। और इसके ऊपर जिद्द जो कि मकर राशि वालों की पहचान होती है, आपके रिश्ते को और खराब कर देती है। अगर आप इन चीजों से ऊपर उठ कर आपस में थोड़ी बहुत बात कर सकें तो जीवन बहुत सुखमय हो सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें