एस्ट्रोयोगी पर लॉगिन/साइन अप के लिए कृपया अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
शनि द्वारा शासित मकर का संयोग बुध द्वारा शासित मिथुन के साथ बहुत अच्छा नहीं बैठ पाता। मकर राशि वालों में धैर्य बहुत होता है, लेकिन मिथुन के साथ ऐसा नहीं होता। जब तक कि मिथुन राशि वालों में मकर के साथ चलने के लिए अपनी गति को कम करने की इच्छा ना हो तब तक इस रिश्ते में उदासीनता छाई ही रहती है। मकर की बिना सोचे विचारे खुद को प्रकट करने की इच्छा मिथुन राशि वाली महिला के लिए कुछ ज्यादा ही अविश्वसनीय हो जाती है। हालांकि ये पूरी तरह से निराशावादी संयोग नहीं होता, क्योंकि इन दोनों में कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जो कि दोनों को ही आकर्षित करती हैं। लेकिन इन दोनों का साथ रह पाना तब तक संभव नहीं होता, जब तक कि मकर राशि वाले मिथुन के साथ मिल कर चलने के इच्छुक ना हों। अगर आप इन राशियों में जन्मे किसी जोड़े को जानते हैं तो आप पाएंगे कि इन दोनों में कुछ भी संभव हो सकता है।