लव कम्पेटिबिलिटी मकर पुरुष वृषभ महिला

मकर
Kundli Matching
वृषभ

क्योंकि दोनों ही एक-दूसरे की बात को ठीक से समझने की क्षमता रखते हैं, इसलिए ये एक सुंदर संयोग साबित हो सकता है। भावनात्मक रूप से भी शनि व शुक्र का संबंध बहुत ही शुभ साबित होता है। दोनों को ही थोड़ी बहुत चाटुकारिता तथा प्रोत्साहन पसंद आता है, लेकिन वृष इस क्षेत्र में मकर से एक कदम आगे ही होते हैं। शुरूआत में देखने से मकर बहुत शांत, ठंडे व अलग-अलग से रहने वाले प्रतीत होते हैं, लेकिन शुक्र की गर्म किरणें जल्दी ही उसके इस बाहरी खोल को पिघला देती हैं। पृथ्वी तत्व के दो लोगों का ये एक सुंदर मिलन होता है। आप दोनों ही भौतिक सुख-सुविधाओं को चाहने वाले होते हैं। लेकिन गंभीरता के क्षणों में बोझिलता को कम करने के लिए आपको कुछ मनोरंजन की भी जरूरत होती है। इसके लिए आप आपस में ही घर में बैठ कर कुछ हँसी मजाक कर सकते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें