लव कम्पेटिबिलिटी मकर पुरुष कुंभ महिला

मकर
Kundli Matching
कुंभ

ये एक बहुत ही कठिन संबंध होता है। जिद्दी मकर पानी तत्व वाले कुम्भ के साथ संबंध कायम कर पाने में कामयाब नही हो पाते, जिनका कि उद्धेश्य ही इस दुनिया को जीने के लायक जगह बनाना होता है। मकर चाहते हैं कि कुम्भ के सारे प्रयास व प्रयत्न केवल अपने घर तक ही सीमित होने चाहिए। उसे कुम्भ राशि वालों को दूसरों में रुचि लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। कुम्भ राशि वालों को रोक-टोक बिल्कुल पसंद नहीं आती और वो जल्दी ही आजादी की तलाश में उड़ जाते हैं और अपने लिए कोई और साथी तलाश लेते हैं, जो कि उनके अनुकूल हो। आप दोनों के संबंध संदेहास्पद ही होते हैं। आप दोनों के मूल्यों व व्यक्तित्व में बहुत फर्क होता है। पूरी तरह से संयमित व नियोजित मकर कुम्भ के साथ तालमेल नहीं बैठा पाता, जो कि बिल्कुन भी नियोजित नहीं होती। इसके अलावा भी आपके व्यक्तित्व में बहुत से अंतर देखने को मिलते हैं, इसलिए इस रिश्ते को ना ही बनाया जाए तो ज्यादा अच्छा रहता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें