लव कम्पेटिबिलिटी मकर पुरुष तुला महिला

मकर
Kundli Matching
तुला

अगर पहली नजर में देखा जाए तो ये दोनों राशियाँ एक-दूसरे के विपरीत नजर आती हैं, लेकिन मकर अपने शांतिप्रिय तुला साथी की ओर हमेशा आकर्षित रहता है। लेकिन ये तभी हो सकता है जबकि तुला को आलसी मकर के साथ रहना बोरियत भरा ना लगे। और अगर ऐसा होता है तो इन दोनों की शादी एक सफल रिश्ता साबित होती है। तुला को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शादी से पहले सैक्स के मामले में मकर बहुत ही अलग तरह के ख्याल रखने वाले होते हैं। इसलिए तुला को ये संबंध बनाने से पहले अपने सामाजिक परिवेश पर ध्यान देना चाहिए। वरना बाद में इन दोनों को ही शर्मसार होना पड़ सकता है। जब तक कि मकर थोड़ा खुल कर अपनी बात कहना नहीं सीखते, तब तक इन दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर परेशानी आती ही रहेगी। तुला हमेशा अपने प्यार का प्रदर्शन करते रहने में विश्वास रखते हैं, जबकि मकर जो कि बहुत शर्मीले होते हैं, अपने प्यार को जताने में असमर्थ ही रहते हैं। लेकिन तुला भी भावनारहित व शर्मीले साथी के साथ ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह सकते।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें