लव कम्पेटिबिलिटी मीन पुरुष धनु महिला

मीन
Kundli Matching
धनु

पानी व आग के इस रिश्ते में ऐसा बहुत कुछ होता है जो रोचक व मनोरंजक हो सके। धनु को मीन से शादी करके परेशानी ही मिलती है, इसलिए इस रिश्ते को बनने नहीं देना चाहिए। धनु जो कि आजादी पसंद होते हैं, उनके लिए मीन पुरुष का साथ किसी बंधन अथवा बोझ से कम नहीं होता। धनु को लगता है कि उसका मीन साथी दया का पात्र है, इसलिए इनके रिश्ते में प्यार का स्थान दया ले लेती है और इसके बाद एक निर्णय लेने पर झगड़ा शुरू हो जाता है। इन दोनों को शादी करने का निर्णय लेने से पहले बहुत ही अच्छी तरह से सोच लेना चाहिए। इनकी शादी में बहुत उत्सुकता व उलझन रहती हैं। किसी समय तो ये रिश्ता बहुत ही अच्छा साबित होता है तो किसी समय बहुत ही खराब भी हो सकता है। हालांकि इनकी विचार-धारा एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत होती है, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे को समझने की पूरी कोशिश करते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें