- Home
- Rashi
- Compatibility
- Meen male vrishchik female
इनमें पहली नजर में प्यार हो सकता है, लेकिन ये ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाता। सब कुछ तब तक तो सही रहता है जब तक कि मीन को वृश्चिक की बाहरी रुचियों से कोई आपत्ति नहीं होती। वृश्चिक को मीन का अधिकार संबंधी व शक्की होना बिल्कुल पसंद नहीं आता। मीन की लाचारी तथा आश्रित रहने की आदत थोड़े समय के लिए तो वृश्चिक का ध्यान आकर्षित कर सकती है, लेकिन फिर उसकी इज़्जत अपने साथी की नजरों में कम होने लगती है और इनके वैवाहिक संबंधों में दरारा आनी शुरू हो जाती है। लेकिन अगर आपके रिश्ते के सकारात्मक पहलू को देखा जाए तो पता चलता है कि आपके बीच मजबूत शारीरिक संबंध होता है तथा आप दोनों ही एक-दूसरे की भावनाओं व इच्छाओं की बहुत कद्र करते हैं। लेकिन इसके अलावा इस रिश्ते में कोई और ख़ास बात नहीं दिखाई देती।