- Home
- Rashi
- Compatibility
- Meen male kark female
 
आप दोनों भावुक लोगों का मिलन एक सुंदर संयोग होता है। हालांकि आप दोनों ही किसी ना किसी बात को लेकर परेशान रहते हैं, लेकिन जल्दी ही आप इससे बाहर भी निकल आते हैं तथा एक-दूसरे को माफ भी कर देते हैं। प्यार में लड़ाई तो होती ही रहती है, लेकिन बाद में समझौता हो जाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता। आप दोनों को ही अपने घर व दोस्तों से प्यार होता है तथा अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भी आप दोनों मिल कर ही प्रयास करते हैं। आप दोनों भावनाओं, सोच व कल्पना में इतने समान होते हैं कि आपको एक-दूसरे से अलग करके देख पाना संभव ही नहीं होता। दोनों रोमांटिक होते हैं, प्यार करना व पाना चाहते हैं तथा बिना कहे व बोले ही एक-दूसरे की बात को हाव-भाव से ही पूरी तरह से समझ जाते हैं। आपको एक-दूसरे को समझने के लिए कोशिश भी नहीं करनी पड़ती, क्योंकि आप जानते हैं के आप एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
