मीन व कन्या एक-दूसरे से विपरीत होते हैं। ज्योतिष के अनुसार ये 180 डिग्री विपरीत दिशा में रहने वाले होते हैं। वैसे तो विपरीत दिशाओं में भी आकर्षण होता है, लेकिन इन दोनों में किसी तरह की कोई समानता दिखाई नहीं देती। कन्या राशि वालों को मूड़ी मीन से निबाह करने के लिए बहुत संयम व समझदारी से काम लेने की जरूरत होगी। अगर कन्या राशि वाले अपनी भावनाओं को प्रदर्शन करना सीख लें तो ये रिश्ता कुछ समय के लिए चल सकता है। ज्योतिष के अनुसार विपरीत राशियों का ये ऐसा मिलन होता है जो कि कभी तो बहुत ही अच्छा होता है और कभी इसे सहन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपमें अच्छी बात ये होती है कि आप दोनों ही एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।