लव कम्पेटिबिलिटी मीन पुरुष मिथुन महिला

मीन
Kundli Matching
मिथुन

अगर मिथुन राशि की महिलाएं मीन राशि के पुरुष से शादी करती हैं तो उनकी आजादी दांव पर लग सकती है। उन्हें अपने सभी बाहरी काम छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए तथा अपने मीन साथी के बारे में ही सोचते रहना चाहिए। इसके बावजूद भी जब मीन अपने रंग में आता है तो मिथुन के लिए उसे सहना मुश्किल ही होता है। कुछ समय के बाद मीन पुरूष अपनी आदतों के कारण आजादी पसंद करने वाली मिथुन महिला पर भारी पड़ना शुरू हो जाता है। अगर मिथुन अधिकार संबंधी मीन के साथ खुश रहना चाहती है तो उसे अपने रिश्ते को पूरी तरह से बदल लेना चाहिए। हालांकि आप दोनों ही “जियो और जीने दो” की विचारधारा वाले होते हैं, लेकिन दोनों की सोच में फर्क होता है। मिथुन जहां हमेशा क्रियाशील रहना पसंद करते हैं, वहीं मीन शक्की, भावुक तथा सपनों में खोए रहने वाले होते हैं। इस रिश्ते को सफल बनाने के लिए आप दोनों को ही बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें