- Home
- Rashi
- Compatibility
- Meen male mesh female
भावुक होने के कारण मीन को उग्र मेष के साथ आराम नहीं मिलता। नेप्च्यून तथा मंगल का ये मिलन मंगलकारी नहीं होता। मीन रोमांटिक तथा सपनों में खोए रहने वाले होते हैं तथा शारीरिक संबंध के मामले में बहुत ही नाजुक होते हैं। लेकिन मेष में इन बोतों की कमी होती है। जब तक कि मेष अपने मीन साथी से बर्ताव करते समय नर्मी से पेष ना आएं तब तक ये दोनों आपस में एक-दूसरे के साथ खुश नहीं रह सकते। न्प्च्यून स्वामी ग्रह होने के कारण मीन बहुत ही भावुक व जमीन से जुड़े हुए होते हैं, तथा हमेशा सपनों में ही खोए रहते हैं और इसी कारण इनकी जोड़ी बने रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। पानी व आग का ये सही संबंध नहीं होता।