मीन में मकर को एक समझदार व सहानुभूति रखने वाला साथी मिलता है। इसके अलावा मकर में भी मीन को ऐसा ही साथी मिलता है, जिस पर वो पूरी तरह से भरोसा कर सकता है। आप दोनों के ही सैक्स व सामाजिक उद्देश्य भी एक जैसे ही होते हैं, जिसके कारण आप दोनों ही एक-दूसरे के एक-दम सही साथी बन सकते हैं। मीन को मकर की व्यवहारिकता बहुत पसंद आती है। मकर को अपने साथी का उस पर आश्रित रहना बहुत अच्छा लगता है, जो कि साल दर साल बढ़ता ही जाता है। पृथ्वी व पानी का ये संयोग बहुत ही सुंदर संयोग साबित होता है। इन दोनों में और भी ऐसी कई बातें होती हैं जो कि दोनों में समान ही होती हैं और इसी कारण इन दोनों को ही एक-दूसरे के साथ रहने में बहुत आराम मिलता है। लेकिन मकर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो कभी-कभी अपनी भावनाओं को भी अभिव्यक्त करने की कोशिश करे।