लव कम्पेटिबिलिटी मीन पुरुष मीन महिला

मीन
Kundli Matching
मीन

एक जैसे विचार होने के कारण दोनों मीन एक-दूसरे के साथ बहुत ही अच्छी तरह से रह सकते हैं। कम से कम ये दोनों एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह से सहानुभूति तो रखते हैं व एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। दोनों की रुचियां एक जैसी ही होती हैं तथा दोनों ही घर के प्रति बहुत लगाव रखते हैं। आप दोनों में केवल एक ही परेशानी होती है कि आप दोनों ही वास्तविकता से बिल्कुल ही परे होते हैं। लेकिन फिर भी आप दोनों एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। आप दोनों ही एक-दूसरे की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। कुल मिला कर ये एक सुंदर संबंध होता है। आप दोनों के सपने, सोच, भावनाएं व विचार बहुत कुछ एक से ही होते हैं, लेकिन इस बात से किसी को कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन बिल्कुल एक सा होना भी कभी-कभी उलझन को जन्म देता है। शायद आपको अपनी उलझन को दूर करने के लिए किसी सलाहकार की मदद ले लेनी चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें