लव कम्पेटिबिलिटी सिंह पुरुष कर्क महिला

सिंह
Kundli Matching
कर्क

क्योंकि चंद्रमा यानि कि कर्क, सूर्य यानि कि सिंह की रोशनी में ही चमकता है, इसलिए ये एक सुंदर संबंध साबित होता है। इन दोनों के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है, बस अगर कर्क, सिंह राशि वालों के वर्चस्व में खुश रहें तो। सिंह क्योंकि बड़े दिल वाले होते हैं, इसलिए ये कर्क के गुस्से को आसानी से माफ कर देते हैं। क्योंकि वो जानता है कि कर्क का ऐसा व्यवहार चंद्रमा के कारण है, जो कि उसका स्वामी ग्रह है। कर्क पर चंद्रमा का प्रभाव किसी भी और राशि से बहुत ज्यादा होता है। कर्क को इस बात की सबसे ज्यादा खुशी होती है कि सिंह उसके पास है, इसलिए वो उसे वो सब कुछ करने देती है जो वो करना चाहता है। वो सिंह को ये सोचने की भी पूरी आजादी देती है कि वो ही हर काम का इंचार्ज है। लेकिन, इस बात से फर्क भी क्या पड़ता है। सिंह को भी कर्क की ध्यान रखने की आदत बहुत पसंद आती है। जब तक कि कर्क को ऐसा ना लगे कि सिंह दुनिया को चलाने के चक्कर में उसे नज़रअंदाज़ कर रहा है तब तक इनका रिश्ता बहुत ही मधुरता से चलता रहता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें