लव कम्पेटिबिलिटी सिंह पुरुष मकर महिला

सिंह
Kundli Matching
मकर

धीमी गति से चलने वाली मकर आजादी पसंद करने वाले व उत्सुक सिंह राशि के पुरुष के लिए उसकी आजादी पर अंकुश लगाने वाली साबित होती है। बड़े दिल वाला लिंह बहुत आसानी से हर बात को भूल जाता है व माफ़ भी कर देता है। मकर राशि वाली महिला को गुस्सा भी देऱ से आता है तथा वो उसे भूलती भी देर से ही है। उसे पिछली बातों से जुड़े रहना पसंद होता है और उसकी इस बात को सिंह राशि वाले बिल्कुल पसंद नहीं करते। ये दोनों आपसी समझ का आनंद कभी नहीं ले पाते। और अगर बात सैक्स की हो तो ये बात विशेष रूप से सच साबित होती है। मकर राशि वाले शक्की मिजाज के होते हैं, जबकि सिंह के दिमाग में कभी भी ऐसी कोई बात नहीं होती। ये दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत ही होते हैं। मकर राशि वाले बहुत रूढ़ीवादी होते हैं, जबकि सिंह राशि वाले आजाद ख़्यालात वाले होते हैं। साथ ही सिंह को आज में जीना पसंद होता है तथा मकर राशि वाले जीवन में हर कदम फूंक-फूंक कर रखने में विश्वास रखते हैं। ये रिश्ता निभाना सच में आसान नहीं होता।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें