लव कम्पेटिबिलिटी सिंह पुरुष सिंह महिला

सिंह
Kundli Matching
सिंह

ये दो ऐसे लोगों का मिलन होता है जो कि रोमांटिक होते हैं, प्यार करना व पाना चाहते हैं तथा बिना कहे ही एक-दूसरे की बात को समझने की पूरी क्षमता रखते हैं। ये एक-दूसरे को इसलिए इतनी अच्छी तरह से समझ पाते हैं कि शायद ये जानते हैं कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। इसलिए ये एक बहुत ही सुंदर संयोग साबित होता है। हालांकि ऐसा हमेशा सच साबित नहीं होता। सिंह राशि वाले सकारात्मक होते हैं तथा हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहते हैं। ये अपने ग्रुप के मुखिया बने रहना पसंद करते हैं। इसलिए, इन दोनों में कभी-कभी आपसी प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ जाती है कि उसका परिणाम अशांतिजनक हो जाता है। इस रिश्ते की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि इस राशि की महिला घर पर पूरा ध्यान दे तथा पुरुष बाहरी क्षेत्र के बारे में या व्यवसाय के बारे में सोचें। ये एक ऐसा संबंध होता है जिसमें दो मजबूत इरादों के लोग एक ही छत के नीचे रहते हैं। एक ही देश में दो राजा। और आप दोनों ये जानते हैं कि कोई भी देश इतना बड़ा नहीं होता कि दो राजाओं को एक साथ रख सके। परेशानी ये है कि आप दोनों एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि आप मूलभूत बातों को भी नज़रअंदाज़ करने को तैयार रहते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें