लव कम्पेटिबिलिटी सिंह पुरुष मीन महिला

सिंह
Kundli Matching
मीन

सिंह का मजबूत व चमकदार स्वभाव चतुर व भावुक मीन के साथ मेल नहीं खाता। उसकी गर्माहट हो सकता है उसे अंदर तक गुदगुदा जाए। मीन का लचीला स्वभाव किसी के भी बदलते मूड का सामना कर सकता है। लेकिन दूसरी तरफ क्योंकि ये बहुत ही भावुक होती हैं तो किसी की जरा सी भी गलत बात इन्हें अंदर तक आहत कर देती है। जिसके परिणाम स्वरूप ना केवल इन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है बल्कि कभी-कभी तो ये बहुत खतरनाक रूप भी अख्तियार कर लेती हैं। जबकि सिंह को मीन का उस पर निर्भर रहना बहुत पसंद आता है। लेकिन उसे मीन को यूं ही नहीं समझ लेना चाहिए। उसका गुस्सा लंबे समय में दोनों के रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होता। अग्नि तत्व वाला सिंह तथा पानी तत्व वाली मीन के बीच ऐसे बहुत से तत्व होते हैं जो ठीक से मेल नहीं खाते। लेकिन अगर दोनों खुद को बदल लें तथा पिछली बातों को भूल जाएं तो फिर इनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत ही बढ़िया तरीके से चल सकती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें