- Home
- Rashi
- Compatibility
- Singh male vrishabha female
क्र व सूर्य का संबंध बहुत सुंदर संयोग बनता है और ख़ासतौर से तब जब कि दोनों ही एक-दूसरे की गलतियों को समझने के लिए तैयार रहें। शारीरिक आकर्षण व सैक्स की समझ ऐसी बातें होती हैं जो कि इनके रिश्ते को और भी मजबूत बना देती हैं। चुम्बकीय आकर्षण वाला सिंह बिल्कुल वैसा ही साथी होता है जैसा कि वृष को जरूरत होती है। सिंह भी अपने साथी की हर छोटी से छोटी जरूरत को पूरा करने की पूरी कोशिश करता है। जब तक कि वृष अपनी जलन की भावना पर नियंत्रण रखती है तथा अपने सिंह साथी को आगे बढ़ने देती है तब तक इनका रिश्ता बहुत ही अच्छी तरह से चलता रहता है। वृष अपना सारा ध्यान अपने सिंह साथी पर ही केंद्रित रखती है और सिंह भी उससे यही अपेक्षा रखता है। लेकिन उसे बदले में भी सिंह से इसी बात की अपेक्षा रहती है। सिंह को राज करना अच्छा लगता है और वृष जो कि बराबरी में होती है अगर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचे तो वह विद्रोह करने से भी नहीं चूकती। हालांकि शारीरिक व भावनात्मक रूप से दोनों में मजबूत आकर्षण होता है, लेकिन फिर भी सच्चा सुख पाने के लिए इन्हें बहुत सी बाधाओं को पार करना पड़ता है।