लव कम्पेटिबिलिटी सिंह पुरुष तुला महिला

सिंह
Kundli Matching
तुला

भावुक तुला राशि वाली महिला के लिए कभी-कभी अग्नि तत्व वाले सिंह के साथ रह पाना असंभव हो जाता है। इसलिए सिंह को कभी-कभी तुला के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की कोशिश करनी चाहिए व उसे औरों से बचा कर रखने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन आप दोनों में बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो कि दोनों में ही समान होती हैं। सूर्य तथा शुक्र जो कि सिंह व तुला पर राज करते हैं, इस रिश्ते को बहुत मजबूती प्रदान करते हैं। जिसके कारण दोनों को ही विलासिता से प्यार होता है तथा दोनों का ही झुकाव कलात्मकता की ओर रहता है। भौतिक सुख तथा जीवन की अच्छी चीजों से आप दोनों को ही बहुत प्यार होता है। लेकिन आपके बीच एक छोटी सी परेशानी होती है। सिंह हमेशा अपने साथी का ध्यान अपनी ओर ही रखना चाहते हैं, जिसके कारण इनके रिश्ते में परेशानियां आ जाती हैं। क्योंकि ना तो तुला को सिंह का ध्यान हर समय अपनी ओर रखना अच्छा लगता है और ना ही वो अपने साथी से ये उम्मीद रखती है। इसलिए इस रिश्ते को सफल बनाने के किए दोनों को ही बारी-बारी से एक-दूसरे पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें