- Home
- Rashi
- Compatibility
- Singh male kumbh female
सूर्य तथा यूरेनस का ये संबंध बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है। सिंह को आश्चर्य पसंद आते हैं और वो हर किसी का आश्चर्यचकित करने में विश्वास रखते हैं। दोनों को ही एक-दूसरे के लिए कुछ ना कुछ करते रहना पसंद आता है। और वो इसलिए कि सिंह को दुनिया से प्यार होता है और कुम्भ जिसे इंसानियत से। इन दोनों की साझेदारी ख़ासतौर से उस समय बहुत ही बढ़िया साबित होती है जब कि दोनों को ही जनता के बीच रह कर उनकी जरूरतों को पूरा करने का काम करना हो। और जहां तक नाजुक विषयों, भावनाओं व इच्छाओं की बात होती है दोनों ही एक-दूसरे को आसानी से समझ जाते हैं। इनके जीवन में कभी कोई भी क्षण ऐसा नहीं आता जो कि उदासी से भरा हो क्योंकि कुम्भ राशि की महिला हमेशा सिंह के लिए कोई ना कोई आश्चर्य तैयार रखती है जो कि सिंह को बहुत पसंद होता है। हालांकि ये दोनों एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह से आकर्षित रहते हैं ज्योतिष के अनुसार इनके चिन्ह एक-दूसरे के एक दम विपरीत होते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इन दोनों साथियों को जीवन में अच्छे के साथ कुछ बुरे क्षण बिताने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।