- Home
- Rashi
- Compatibility
- Singh male vrishchik female
यहां दो चमकदार व्यक्तित्वों का मिलन होता है, जिसमें कि एक अग्नि होता है तो दूसरा पानी। इन दोनों में बहुत सी समानताएं होती हैं तथा ये रिश्ता सामान्यतः बहुत ही अच्छे से चलता है और ख़ासतौर से तब जब कि पुरुष साथी वृश्चिक हो। हालांकि यहां ऐसा नहीं है, लेकिन इस रिश्ते में वृश्चिक महिला सिंह राशि के पुरुष से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखने वाली होती है। जहां तक वृश्चिक राशि की महिला का सवाल है, पारिवारिक झगड़ों में आपसी जलन व अविश्वास बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। हालांकि ये शादी सारे इलाके में एक बहुत ही योग्य शादी होती है, लेकिन जब सिंह राशि के पुरुष वृश्चिक राशि की महिला से शादी करते हैं तो ये संबंध सफल नहीं हो पाता। दो मजबूत इरादों के लोग मिलने पर कुछ ऐसा करते हैं जो एक तूफान की तरह ही होता है। जब तक ये आपस में एक-दूसरे का ध्यान ना रखें तब तक इनके लिए आगे का रास्ता पथरीला ही होता है।