लव कम्पेटिबिलिटी तुला पुरुष कर्क महिला

तुला
Kundli Matching
कर्क

व्यवहार के हिसाब से कर्क राशि वालों का व्यवहार आजादी पसंद करने वाले तुला के साथ मेल नहीं खाता। अगर दोनों में मतभेद हो तो ये लोग एक-दूसरे से बात किए बिना कई दिनों तक रह सकते हैं। तुला की अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की तीव्र इच्छा के चलते इन दोनों के बीच कभी-कभी उदासीनता भी आ जाती है तथा घर का वातावरण तनाव पूर्ण हो जाता है। तुला को ईमानदारी से चलना पसंद आता है जबकि मिथुन, तुला की इन विशेताओं का प्रयोग अपने लाभ के लिए करने में विश्वास रखते हैं। शुक्र व चंद्रमा द्वारा शासित इन दोनों राशियों में बहुत सी समानताएं होती हैं, जबकि इनमें से एक हवा तत्व वाला होता है तथा दूसरा पानी तत्व वाला। कर्क को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तुला को शांति पसंद होती है तथा वो बहुत सारी चीजों को एक साथ नहीं मिला सकते। तुला को प्यार करना अच्छा लगता है और इसलिए इनका तालमेल कर्क के साथ आसानी से बैठ जाता है। दूसरी ओर तुला को कर्क की ईमानदारी व दयालुता बहुत पसंद आती है। इसलिए इस रिश्ते को बनाने की कोशिश तो की ही जा सकती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें