इन दोनों के बीच आकर्षण तो होता है, लेकिन वो लंबे समय तक नहीं रह पाता। और जहां तक शादी जैसे अंतरंग रिश्ते की बात है तो ये बात पूरी तरह से सच ही होती है। मीन को तुला का साथ अच्छा लगता है, लेकिन तुला की अपेक्षाएँ बहुत ज्यादा होती हैं। तुला की अपने दोस्तों से बात करने की आदत तथा हमेशा सामाजिक पार्टियों में जाने के कारण शायद मीन उससे ईर्ष्या करने लगती है, जिसके कारण इनके वैवाहिक जीवन में भी खटास आने लगती है। सामाजिक होने के कारण तुला बहुत से लोगों के संपर्क में रहते हैं, लेकिन मीन बहुत ही ज्यादा शर्मीली तथा अपने आप में ही संकुचित रहने वाली होती है। ये दोस्ती करने के मामले में भी बहुत खुले दिल वाली नहीं होती। और इन्हीं बातों पर इनमें झगड़ा व मतभेद शुरू हो जाता है। और तब तुला को किसी भी और चीज़ की बजाए अपनी ईर्ष्यालु साथी के साथ से सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। लेकिन इस सब के बावजूद भी दोनों ही ख़ूबसूरती व कला के प्रशंसक होते हैं और कुल मिला कर इस रिश्ते को एक अच्छा रिश्ता ही मानना चाहिए।