लव कम्पेटिबिलिटी तुला पुरुष मिथुन महिला

तुला
Kundli Matching
मिथुन

सुखद शादीशुदा जीवन जीने के हिसाब से ज्योतिष के अनुसार ये एक बहुत ही अच्छा संयोग होता है। इन दोनों में बहुत सी बातें समान होती हैं और अगर मतभेद होते भी हैं तो वो भी इस रिश्ते को मजबूत बनाने के काम आते हैं। तुला का स्वामी शुक्र व मिथुन का स्वामी बुध मिल कर एक बहुत ही सुंदर संयोग बनाते हैं। एक और बात जो कि इन दोनों के रिश्ते को मजबूती प्रदान करती है वो ये है कि दोनों के शौक में अचानक बदलाव आता रहता है। इस जोड़े में तुला राशि वाले यदि जज होते हैं तो मिथुन राशि वाले उस कोर्ट की ज्यूरी होते हैं। इन दोनों की ही मानसिकता व कलात्मक रुचियाँ एक समान ही होती हैं। इसके अलावा तुला राशि के पुरुष मिथुन राशि की महिला के व्यक्तित्व के दोनों पहलुओं को समझने की क्षमता रखते हैं। इसलिए ये रिश्ता हमेशा उत्साह से भरा रहता है। ये दोनों ही एक-दूसरे की मदद करते हैं तथा एक-दूसरे की विशेषताओं को उजागर करने का प्रयास करते हैं। मिथुन को तुला से कोई भी बात कहना बहुत आसान लगता है तथा तुला को भी अपनी हर बात व हर विचार मिथुन के साथ बांटने से उतनी ही खुशी होती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें