लव कम्पेटिबिलिटी तुला पुरुष मेष महिला

तुला
Kundli Matching
मेष

ये शुक्र व मंगल का एक सुंदर संयोग होता है। गर्मजोशी से प्यार करने वाले तुला राशि वालों के साथ रहना अग्नि तत्व वाले मेष को बहुत ही अच्छा लगता है। और अगर दोनों की मानसिकता व कला के प्रति समझ एक सी हो तो ये बात विशेष रूप से सच साबित होती है। अगर इनमें से कोई एक-दूसरे से अलग सोच रखने वाला हो तो फिर इन दोनों को एक-दूसरे के साथ रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। और ऐसे में ये संबंध एक बहुत ही बुरा संबंध साबित होता है। मेष को तुला वाले पुरुषों की भावुकता बहुत पसंद आती है। लेकिन बहुत सारी अच्छी बातें भी इस रिश्ते को खराब कर देती हैं। तुला राशि का चिन्ह संतुलन का सूचक है और इसलिए इस रिश्ते की सफलता के लिए इनमें संतुलन होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। इन दोनों में गलती की संभावना बहुत कम ही होती है और इसी कारण ये रिश्ता ज्यादातर बहुत लंबा चलता है। तुला भी वैसी ही कलात्मक भावनाएं रखते हैं जैसी कि उनके साथी मेष में होती हैं। और, उसे अपने मेष साथी से भी यही मिलता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें