लव कम्पेटिबिलिटी तुला पुरुष सिंह महिला

तुला
Kundli Matching
सिंह

स्वास्थ्य व खुशी से भरपूर सिंह भावुक तुला के लिए असहनीय हो जाते हैं। हालांकि इन दोनों में बहुत सी समानताएं होती हैं जो कि इस रिश्ते को एक मधुर रिश्ता बनाने में सहयोग करती हैं। शुक्र, जो कि तुला का स्वामी होता है उसका सूर्य के साथ अच्छा तालमेल बैठ सकता है, जो कि सिंह का स्वामी होता है। इसलिए इस रिश्ते में बहुत सी संभावनाएं दिखाई देती हैं। आप दोनों में एक-दूसरे के प्रति प्यार व आकर्षण भी बहुत ज्यादा होता है। आप दोनों को ही विलासितापूर्ण जीवन जीना अच्छा लगता है, दोनों चाटुकारिता में निपुण होते हैं तथा दोनों का ही रुझान कला के प्रति होता है। लेकिन, आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि सिंह चाहता है कि उसके साथी का ध्यान हमेशा उसकी ओर ही रहे। ये सिंह को अपने तुला राशि के साथी से मिलता भी है। लेकिन, फिर भी आप दोनों में इस बात को लेकर मतभेद हो सकता है, क्योंकि तुला को भी समय समय पर अपने साथी से यही अपेक्षा रहती है। और अगर सिंह ऐसा करने में असफल रहती है तो इनके रिश्ते में तनाव आ ही जाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें