लव कम्पेटिबिलिटी तुला पुरुष वृश्चिक महिला

तुला
Kundli Matching
वृश्चिक

इन दोनों चिन्हों के बीच चुम्बकीय आकर्षण होता है। एक ओर जहां वृश्चिक अधिकार जताना पसंद करता है वहीं तुला की ईमानदारी उसे सही निर्णय लेने पर मजबूर कर देती है। तुला उन सभी बातों का ध्यान रखता है जो कि वृश्चिक को पसंद आती हैं। ये दोनों ही साथी एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं तथा इनमें बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो कि समान होती हैं। प्रेमी के रूप में ये दोनों भावुक तथा भरोसेमंद होते हैं। जब तक कि तुला वृश्चिक के अहम् को ठेस ना पहुँचाए तथा उसकी इच्छाओं के विरुद्ध ना जाए, तब तक वो अपनी वृश्चिक साथी के साथ पूरी तरह से सुखी रह सकता है। हालांकि आप दोनों में सैक्स को ले कर एक जैसा ही उत्साह होता है, लेकिन कभी-कभी तुला को लगता है कि वृश्चिक कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो जाती है। लेकिन आपमें इतनी अधिक समानताएं होती हैं कि ये छोटी-छोटी बातें तो बिना किसी प्रयास के ही खत्म हो जाती हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें