लव कम्पेटिबिलिटी तुला पुरुष मकर महिला

तुला
Kundli Matching
मकर

देखने से तो ये दोनों दो अलग-अलग दिशाओं की तरह होते हैं, लेकिन अंदर से मकर तुला से बहुत प्रभावित रहते हैं। अगर मकर को ऐसा ना लगे कि तुला उदासीनता से भरा हुआ है तो ये रिश्ता लंबे समय तक कायम रह सकता है। लेकिन यहां तुला राशि वाले पुरुषों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि मकर शादी से पहले सैक्स तथा शारीरिक संबंध बनाने के बारे में अलग तरह के विचार रखती है। तुला को इस बात पर पहले से ही विचार कर लेना चाहिए कि उसके सामाजिक परिवेश में क्या मकर राशि की महिला ठीक रहती है, वरना बाद में उन दोनों को परेशानी ही होगी। जब तक कि मकर राशि वाली महिला थोड़ा खुल कर अपनी बात को कहना नहीं सीखेगी, तब तक इन दोनों के संबंध में परेशानी तो होगी ही। क्योंकि तुला को अपना प्यार प्रदर्शित करना अच्छा लगता है, लेकिन मकर का स्वभाव ऐसा नहीं होता। उसका दिल जीतने के लिए मकर को अपनी भावनाओं को खुल कर अभिव्यक्त करने की कला सीखनी चाहिए। तुला को संकुचित विचारों वाले साथी का साथ ज्यादा लंबे समय तक रास नहीं आ सकता।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें