लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ महिला कर्क पुरुष

वृषभ
Kundli Matching
कर्क

ज्यादातर ये एक अच्छा रिश्ता साबित होता है। कर्क घर में रहने वाला तथा दिल का अच्छा इंसान होता है और यही हर वृष महिला अपने साथी में तलाशती है। जहाँ तक ग्रह नक्षत्रों का सवाल है, ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता जो आपके सुखद वैवाहिक जीवन में कोई बाधा खड़ी कर सके। वृष को एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कर्क राशि के लोग जरूरत से ज्यादा भावुक होते हैं और अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचे तो वे खुद को पूरी तरह से समेट लेते हैं। हालांकि दोनों ही जिद्दी व अड़ियल किस्म के होते हैं, लेकिन कभी-कभी कर्क का मूडी होना आपकी भावनाओं पर विपरीत प्रभाव डालता है। एक और परेशानी ये भी होती है कि कर्क राशि वाले पुरुषों का अपनी माँ से विशेष लगाव होता है, जिसके कारण वृष राशि वाली लड़की की ज़िंदगी बहुत ही मुश्किल हो जाती है। ये प्राकृतिक रूप से एक बहुत ही अच्छा रिश्ता है, जिसमें दोनों ही लोग एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं। आप दोनों ही बहुत व्यवहारिक किस्म के होते हैं व अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से समझते हैं व उसे निभाने की भी पूरी कोशिश करते हैं। आप दोनों ही एक दूसरे को पूरी सुरक्षा का एहसास कराते हैं। वृष को कर्क का दिल से ध्यान रखने की आदत बहुत पसंद आती है तो कर्क को वृष का धरेलु व्यवहार बहुत भाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें