लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ महिला कुंभ पुरुष

वृषभ
Kundli Matching
कुंभ

इस संबंध में बहुत ज्यादा परेशानियां आ सकती हैं। कुम्भ के अप्रत्याशित व्यवहार के कारण वृष को उसके साथ निभाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कुम्भ राशि वाले हमेशा नयेपन की तलाश में रहते हैं जो कि वृष राशि की महिला के लिए बहुत ज्यादा कष्टप्रद हो जाता है, क्योंकि वो बदलाव से डरती है। कुम्भ राशि के पुरुष सनकी लेकिन तीक्ष्ण बुद्धि वाले होते हैं जो दुनिया की समस्याओं से परेशान रहते हैं, जबकि वृष राशि वाले सांसारिक व रोजमर्रा की परेशानियों का हल ढ़ूँढने में ही व्यस्त रहते है। दोनों ही आराम व प्यार चाहते हैं, लेकिन दोनों का इसे पाने का नज़रिया अलग-अलग ही होता है। कुम्भ राशि के पुरुष अपनी कोई भी बात अपनी वृष साथी को बताना पसंद नहीं करते और इसकी वजह से उसे बहुत बुरा लगता है। ये दोनों एक ही ग्रह की विपरीत दिशाओं में रहते हैं। बल्कि कभी-कभी तो वृष को इस बात भी पर संदेह होता है कि कहीं कुम्भ किसी और ग्रह का वासी तो नहीं है। कुल मिला कर वृष के लिए कुम्भ को समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है। कुम्भ राशि वालों को भी महसूस होता है कि वृष का ध्यान कहीं भटका हुआ है, लेकिन अगर ये दोनों एक दूसरे का ध्यान रखें व शांत रहें तो इस संबंध को आगे बढ़ाया जा सकता है। ध्यान रखें कि प्यार एक ऐसा शब्द है, जिसमें असीमित ताकत है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें