लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ महिला मीन पुरुष

वृषभ
Kundli Matching
मीन

ज्यादातर आपका संबंध बहुत ख़ुशनुमा साबित होता है। भावनात्मक मीन को दयालु वृष का साथ बहुत ही आरामदायक लगता है। वृष के साथ उसे आराम तथा व्यवहारिक दृष्टिकोण मिलता है, जिससे वो जीवन के कड़वे अनुभवों का सामना बहुत आराम से कर पाता है। कुल मिला कर वृष और मीन एक दूसरे की गलती को माफ़ करने की क्षमता रखते हैं। दोनों ही घर से जुड़े हुए, घरेलु इंसान होते हैं और दोनों में व्यक्तित्व को ले कर कोई ख़ास झगड़ा होने की संभावना कम ही होती है। आप दोनों मिल कर जीवन की छोटी से छोटी खुशी का भी मजा लेना चाहते हैं। मीन बहुत जल्दी भावुक हो जाता है, लेकिन वृष अपने जमीन से जुड़े व्यवहार के कारण उसको आसानी से वास्तविकता में ले आता है। वृष हमेशा बड़े सपने देखने वाले होते हैं। मगर परेशानी तब आती है जब मीन हमेशा सपनों में खोए रहना पसंद करता है, लेकिन वास्तविकता की ओर से आंखें बंद कर लेता है, जबकि वृष को वास्तविकता का नशा सा होता है। मीन की झूठे वादे करने तथा खाली बैठे रहने की आदत के कारण परेशानी बढ़ती ही है। हालांकि दोनों ही एक दूसरे को चुम्बक की तरह आकर्षित करते हैं और अगर दोनों ही अपने-अपने काम को भली प्रकार से संभाल लें तो आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ छाई रहती हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें