लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ महिला वृश्चिक पुरुष

वृषभ
Kundli Matching
वृश्चिक

इस संबंध में दोनों ही एक दूसरे की प्रशंसा करने में पीछे नहीं रहते। आप दोनों दिल से एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं तथा एक दूसरे की विशेषताओं को खुले दिल से अपनाना चाहते हैं। दोनों में ही सैक्स की तीव्र भूख होती है। लेकिन एक चीज़ जो आप दोनों में ही होती है वो है एक दूसरे से जलन, जिसके कारण आपके संबंध पर विपरीत असर पड़ता है। आप दोनों के एक जैसे शौक तथा शरीर व बुद्धि का मिलन आपको एक दूसरे के नजदीक रखता है। वृष को अपने वृश्चिक साथी पर भरोसा रखना चाहिए, वरना घर बिगड़ सकता है। वृष को भी वृश्चिक की बात काटते समय सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उसके डंक में जहर होता है। जीवन के प्रति वृष का दृष्टिकोण सीधा होता है वहीं वृश्चिक बात को घुमा कर कहने में विश्वास रखते हैं, जिसके कारण आपके संबंध में खटास भी आ सकती है। बाकी हर काम की तरह प्यार में भी वृश्चिक बहुत भावुकता के साथ ही कोई निर्णय लेते हैं। वृष राशि की महिला जहाँ प्यार के लिए उग्र होती है वहीं उसमें घृणा की भावना भी बहुत तीव्र होती है और इसी वजह से आपके संबंधों में खटास आ सकती है। वैसे आप दोनों ही जिम्मेदार तथा व्यवहारिक होते हैं और आपकी यही विशेषता आप दोनों को एक दूसरे से बाँधे रखती है। वृश्चिक भी बहुत ईमानदार व भरोसे मंद होते हैं और उसकी ये बात वृष महिला को बहुत पसंद आती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें