लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ महिला मिथुन पुरुष

वृषभ
Kundli Matching
मिथुन

मिथुन के लिए वृष का व्यक्तित्व ऐसा होता है जिसमें ठहराव नहीं होता। भावनात्मक रूप से ये दोनों राशियाँ ऐसी होती हैं जिनमें कोई समानता नहीं होती। आजाद मिथुन का स्वभाव हमेशा गतिमान रहता है, लेकिन इसके विपरीत वृष घर में ही रहने वाला होता है। इसी तरह से दोनों बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और फिर इन्हें बदलाव की जरूरत पड़ती है। गंभीर विषयों पर बुध का स्वभाव शुक्र की बेटी के साथ मेल नहीं खाता। मिथुन को बहुत से विचारों से घिरे रहना पसंद आता है, जबकि वृष जीवन की जरूरतों के बारे में सोचना पसंद करता है। वृष की सैक्स के प्रति उग्र भावना मिथुन पर भारी पड़ती है। वृष की अधिकार जताने की स्वाभाविक आदत मिथुन को कभी भी समझ नहीं आती। मिथुन अपनी वादाखिलाफी की आदत के कारण वृष को खुश नहीं रख पाता, जबकि वृष के लिए अपने वादे को निभाने से ज्यादा कुछ भी नहीं होता। मिथुन को बदलाव पसंद है, जबकि वृष इसके विपरीत होता है, इसलिए इस संबंध का परिणाम क्या होगा ये कह पाना कठिन ही होता है। वृष अपने साथी मिथुन पर कभी भी भरोसा नहीं कर पाती, उसका ऐसा कोई सपना नहीं होता जो मिथुन के साथ पूरा हो सके, इसलिए उसका इस रिश्ते में कोई ख़ास लगाव नहीं होता और वो इस संबंध के धागे तोड़ देना ही पसंद करती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें