लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ महिला सिंह पुरुष

वृषभ
Kundli Matching
सिंह

शुक्र व सूर्य का ये संयोग बहुत शुभ होता है, ख़ासतौर पर तब जबकि दोनों ही एक दूसरे की गलतियों को समझते हों। शारीरिक सौंदर्य तथा सैक्स के प्रति बराबर झुकाव, दोनों ही ऐसे कारण हैं जो किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए काफी होते हैं। चुम्बकीय आकर्षण वाला सिंह बिल्कुल वैसा ही होता है जैसा कि वृष को चाहिए। एक ऐसा साथी जो उसकी हर छोटी से छोटी बात को समझ सके। जब तक वृष अपनी जलन की आदत पर नियंत्रण रख पाते हैं तथा सिंह को आकर्षण का केंद्र बने रहने का मौका देते हैं तब तक उनके रिश्ते में कोई परेशानी नहीं आती। लेकिन बैल चिन्ह वालों को ईमानदारी व प्यार की चाहत होती है, जबकि सिंह को लगता है कि उसकी पूजा की जानी चाहिए तथा उससे किसी प्रकार की अपेक्षा ना रखी जाए। और यहीं से परेशानी पैदा होती है या यूँ कहा जाना चाहिए कि यही इन दोनों के बीच परेशानी का कारण होता है। कभी-कभी सिंह का प्यार वृष की ईमानदारी से टकरा जाता है। सिंह हर किसी पर राज करना चाहता है, लेकिन वृष क्योंकि मजबूत इरादों वाले होते हैं। इसलिए, अंत में अगर उनकी इच्छाएं पूरी ना हों तो वे अपनी तलवार निकालने से भी नहीं चूकते। हालांकि आप बहुत शांत व सब्र वाले इंसान होते हैं। आप दोनों के बीच का भावनात्मक व शारीरिक आकर्षण बहुत मजबूत होता है और चाहे कितनी भी परेशानियाँ क्यों ना आएं आप को अलग करना बहुत ही मुश्किल होता है। अगर जरूरत पड़े तो आप दोनों पूरी दुनिया से बदला लेने को भी तैयार रहते हैं। अगर भाग्यवश आपको दुख या परेशानी का सामना करना पड़े तो आप दोनों में से कोई भी अपनी ईमानदारी दिखाने में पीछे नहीं रहता और सच्चे प्यार की यही निशानी होती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें