लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ महिला वृषभ पुरुष

वृषभ
Kundli Matching
वृषभ

इस रिश्ते में लंबे समय तक चलते रहने की क्षमता है और यह रिश्ता स्थिर, संतुलित तथा जमीन से जुड़ कर रहने वाला मिलन होता है। यह संबंध बेहतर जीवनस्तर व बहुत उत्साहपूर्ण होता है। यदि इन दोनों को उकसाया जाए तो ये ईर्ष्या व अधिकार से भर उठते हैं। हालांकि दोनों ही सुरक्षा के प्रति बहुत सतर्क व संवेदनशील होते हैं। यह जोड़ा शुरूआत करने में थोड़ा आलस बरतता है। आप दोनों ही खाने-पीने के शौकीन तो हैं ही, साथ ही आप सैक्स का भी भरपूर आनंद लेते हैं। भोजन कर लेने के बाद पुरूष वृष अपनी कुर्सी पर एक झपकी लेने के लिए चैन से पसर जाते हैं, जबकि महिला वृष सफाई-धुलाई आदि करने के बाद अपनी स्वैटर आदि की बुनाई में लग जाती है। क्योंकि आप संतुलन के साथ चलते हैं, इसलिए आप किसी भी ऐसी चीज़ में हाथ नहीं डालते जिसकी कि आपको कोई जानकारी नहीं होती। आपका संबंध आपसी प्रेम, देखभाल व लगाव से परिपूर्ण होता है। आपके जीवन में केवल वही क्षण सबसे अधिक परेशानी वाला होता है, जब आप दोनों में से कोई भी अपनी बात से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं होता। आप अपने शब्दों के लिए इतने अधिक अड़ियल होते हैं कि आप अपनी बात को रखने के लिए आकाश-पाताल एक कर सकते हैं। यदि आप अपना यह रवैया छोड़ दें तो आप पाएँगे कि आप दोनों में गूढ़ आकर्षण है और आप दोनों ही एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें