लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ पुरुष मकर महिला

वृषभ
Kundli Matching
मकर

अगर दोनों एक-दूसरे के व्यक्तित्व को समझें तो ये एक सुंदर संयोग साबित हो सकता है। शुक्र व शनि आपस में भावनात्मक रूप से बहुत ही अच्छी तरह से मेल खाते हैं। आप दोनों को ही आगे बढ़ने के लिए थोड़ी बहुत चापलूसी व उत्साह की आवश्यकता होती है, लेकिन वृष को ही इस दिशा में शुरूआत करनी चाहिए। हालांकि मकर कुछ ठंडे व अलग-थलग से रहने वाले प्रतीत होते हैं, लेकिन वृष की गर्म किरणें जल्दी ही उसके इस बाहरी खोल को पिघला देती हैं। ये पृथ्वी तत्व वाले दो लोगों का सुंदर संयोग होता है। दोनों ही पूरी तरह से जिम्मेदार तथा व्यवहारिक होते हैं। दोनों को ही भौतिक सुख-सुविधाओं व सफलताओं से प्यार होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा गंभीर हो जाने पर कुछ हल्की-फुल्की बातों की भी जरूरत पड़ती है और इसके लिए किसी भी तरह के हल्के-फुल्के मजाक का सहारा लिया जा सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें