लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ पुरुष मेष महिला

वृषभ
Kundli Matching
मेष

ये एक बहुत ही सुंदर संयोग हो सकता है। शुक्र, जो कि प्रेम का प्रतीक ग्रह है, वृष पर शासन करता है और मेष राशि की महिला हमेशा अपने साथी में यही तलाशती है। मेष वृष के जमीन से जुड़े व्यवहार में भी उसका पूरा साथ निभाती है। इसलिए सैक्स के हिसाब से ये एक बहुत ही अच्छा संयोग हो सकता है। हालांकि वृष बहुत ही धीमी गति से काम करने वाले होते हैं और कभी-कभी काम करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन फिर भी उनका उत्साह उनके बीच के रिश्ते को नई ऊर्जा प्रदान करता है। मेष राशि की महिला को अपने गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से वृष राशि वाले स्वेच्छाचारी हो जाते हैं। अगर कभी किसी रिश्ते को खींच कर चलाना भी पड़े तो इस रिश्ते के साथ ऐसा किया जा सकता है। अगर कभी आपके रिश्ते में दरार आती भी है तो वृष हमेशा मेष साथी की मदद करने को तैयार रहते हैं। और तब शुक्र स्वामी वाला वृष, मंगल स्वामी वाले मेष को उसके गुस्से से होने वाले नुकसान के बारे में बताने से नहीं चूकता। कुल मिला कर बात ये है कि ऐसा भी कहा जाता है कि वृष और मेष के ज्यादातर रिश्ते स्वर्ग में ही बनते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें