- Home
- Rashi
- Compatibility
- Vrishabha male meen female
ये ज्यादातर एक सुखद संबंध ही साबित होता है। सपने देखने वाली तथा भावुक मीन को वृष के रूप में एक अच्छा व समझदार साथी मिलता है। नेप्च्यून जो कि मीन राशि का स्वामी होता है, शुक्र का ही एक रूप होता है। मीन जो कि रोमांटिक, भावुक, कल्पनाशील व लचीले होते हैं तो वृष को अपने साथी में इन्ही गुणों की अपेक्षा होती है। उसकी रक्षा करना व उसकी भावनाओं को समझना केवल वृष के बस की ही बात होती है। दोनों ही जीवन की सुंदरता व प्यार के बारे में एक सी ही राय रखते हैं तथा इसका आनंद उठाने में विश्वास रखते हैं। लेकिन एक बात जो इनको परेशान करती है वो ये है कि मीन बहुत जल्दी भावनाओं में घिर जाते हैं, लेकिन फिर जल्दी ही वास्तविकता में वापस भी आ जाते हैं। बल्कि अपने नम्र स्वभाव वाले मीन साथी के कारण वृष भी बड़े सपने देखने लगते हैं।