- Home
- Rashi
- Compatibility
- Vrishabha male tula female
शुक्र जो कि प्रेम का प्रतीक है, इन दोनों ही राशियों पर शासन करता है। और वो तब तक इनकी रक्षा करता है जब तक कि इन दोनों में से कोई एक किसी भी कारण से लक्ष्मण रेखा को पार ना कर ले। हालांकि इस रिश्ते में दोनों ही अपने पंख फड़फड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इन दोनों के बीच शरीर व दिमाग का मिलन एक जुए की तरह ही होता है। आपका स्वामी ग्रह शुक्र आप दोनों को वैचारिक दृष्टि से समान ही रखता है जिसके कारण ये एक अच्छा संबंध बना रहता है। वृष व तुला दोनों को ही जीवन में ख़ूबसूरती व छोटी-छोटी चीजों से प्यार होता है। अपनी विलासिता व भौतिक सुख-सुविधाओं की लालसा को पूरा करने के लिए आपको बहुत बड़े बैंक बैलेंस की जरूरत होती है। इस रिश्ते की सफलता तुला की चतुरता तथा वृष की असीमित सहनशीलता पर ही निर्भर करती है। तुला क्योंकि हवा तत्व वाले होते हैं, इसलिए इन्हें इधर-उधर उड़ते रहना पसंद होता है, जबकि वृष जो कि पृथ्वी तत्व वाले होते हैं, एक जगह टिक कर बैठना पसंद करते हैं। आपसी समझदारी से ये एक बहुत ही सुंदर संयोग साबित हो सकता है।