लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ पुरुष वृश्चिक महिला

वृषभ
Kundli Matching
वृश्चिक

इस रिश्ते में दोनों ही साथी एक-दूसरे की प्रशंसा करते हैं। आप दोनों ही एक-दूसरे की प्रशंसा करने के लिए ही बने हैं। दोनों में ही सैक्स की तीव्र इच्छा होने के साथ बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो कि दोनों में ही समान होती हैं। हालांकि आप दोनों में ही जलन की भावना भी बहुत ही तीव्र होती है, जो कि समय-समय पर अपना सिर उठाती रहती है। वृष को अपनी वृश्चिक साथी पर पूरा भरोसा रखना चाहिए वरना बिना किसी चेतावनी के आपका घर टूट सकता है। वृष राशि वालों को वृश्चिक के रास्ते में आने से भी बचना चाहिए – आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसका डंक बहुत धातक हो सकता है। हालांकि आप दोनों ही एक-दूसरे के विपरीत चिन्ह होते हैं, लेकिन आपका संबंध बहुत ही मजबूत होता है। धरती व पानी जो कि आप दोनों के स्वामी तत्व होते हैं, एक-दूसरे के साथ ही रहते हैं। आप दोनों के बीच का शारीरिक आकर्षण भी बहुत ही मजबूत होता है। दोनों ही एक-दूसरे को बहुत चाहते हैं, जिसमें कि वृश्चिक का झुकाव थोड़ा ज्यादा ही होता है। दोनों में ही जलन की भावना भी होती है। अब बाकी तो आपके ही हाथ में है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें