एस्ट्रोयोगी पर लॉगिन/साइन अप के लिए कृपया अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
मिथुन राशि वालों का व्यक्तित्व वृष राशि वालों के लिए कुछ ज्यादा ही व्यग्रता से भरा हो जाता है। जहां तक भावनाओं की बात है, इस स्तर पर भी इनमें कोई मेल नहीं दिखाई देता। महत्वपूर्ण बातों को गंभीरता से सोचने की मिथुन राशि वालों की आदत भी शुक्र के बेटे वृष के साथ मेल नहीं खाती। इसी के साथ जहां मिथुन को जीवन व अपनी सोच में बदलाव पसंद आता है, वहीं वृष को जीवन की स्थिरता ही पसंद आती है। उसे तरह-तरह की चीजों में कोई रुचि नहीं होती साथ ही वृष राशि वालों का सैक्स के प्रति रुझान भी मिथुन राशि की घरेलु महिला के लिए कुछ ज्यादा ही असहनीय हो जाता है। अपने व्यवहार के अनुसार मिथुन को बदलाव पसंद है, जबकि वृष इससे बचता ही रहता है, तो अच्छा होगा कि आप इस रिश्ते को लेकर किसी तरह की शर्त लगाने से बचे रहें।