लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ पुरुष सिंह महिला

वृषभ
Kundli Matching
सिंह

क्योंकि शुक्र और सूर्य का संयोग एक अच्छा संयोग होता है, इसलिए वृष तथा सिंह का संबंध भी एक सुंदर संबंध ही साबित होता है, ख़ासतौर से तब जब कि दोनों ही एक-दूसरे की कमियों व विशेषताओं को बहुत ही अच्छी तरह से समझ सकते हैं। दोनों में ही ग़ज़ब का शारीरिक आकर्षण व सैक्स अपील होती है, जिसका कि दोनों ही मज़ा लेते हैं। चुम्बकीय आकर्षण वाला सिंह बिल्कुल वैसा ही होता है जैसा कि वृष को चाहिए, जो कि उसकी प्यार की छोटी से छोटी इच्छा की पूर्ति कर सके। जब तक कि वृष अपनी जलन की भावना को नियंत्रण में रखते हैं तथा अपने सिंह को भी आगे आने का मौका देते हैं, सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से चलता रहता है। वृष का सारा ध्यान हमेशा सिंह पर ही रहता है, जिसकी कि वास्तव में सिंह को बहुत जरूरत होती है। लेकिन इसके बदले में वृष को भी वही चाहिए जो वो सिंह को देता है। सिंह को अपने साथी पर शासन करना बहुत अच्छा लगता है। अब क्योंकि वृष भी मजबूत इच्छाओं वाले होते हैं और अगर जो उन्हें चाहिए वो उन्हें ना मिले तो वो जल्दी ही विद्रोह भी कर देते हैं। इन दोनों में शारीरिक व भावनात्मक रूप से बहुत ही मजबूत आकर्षण होता है। लेकिन इन दोनों को ही अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए कई बाधाओं को पार करना पड़ता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें