लव कम्पेटिबिलिटी वृषभ पुरुष वृषभ महिला

वृषभ
Kundli Matching
वृषभ

अगर बाहरी रूप से देखें तो ये रिश्ता बहुत ही मधुर दिखाई देता है, लेकिन जलन व जिद के कारण आप दोनों की मानसिकता में बहुत अंतर आ जाता है। जब भी कभी गुस्सा आए तो किसी एक ना एक को तो शांत होना ही पड़ता है, लेकिन अगर दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार ना हो तो फिर परेशानी तो होगी ही। लेकिन, इस रिश्ते में एक बात जो बहुत अच्छी होती है वो ये है कि अगर आप दोनों के बीच प्यार मजबूत हो तो दोनों ही एक-दूसरे के मूड को समझने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण आपका रिश्ता हमेशा के लिए बना रह सकता है। लेकिन अगर दोनों ही एक साथ गुस्से में आ जाएं तो फिर तो आपके रिश्ते में परेशानी आने से कोई भी नहीं रोक सकता। लेकिन एक बात और भी है कि ये एक बहुत ही स्थिर सा रिश्ता होता है और इसमें इतनी स्थिरता होती है कि इसके कारण इस रिश्ते में कभी-कभी बदबू भी आने लगती है। और ये स्थिरता वृष राशि के पुरुष के स्वभाव के कारण ही होती है जिसके जीवन में उत्साह,रोमांच या बदलाव के लिए कोई स्थान होता ही नहीं है, फिर चाहे वो औरत हो या आदमी।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें