लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक महिला धनु पुरुष

वृश्चिक
Kundli Matching
धनु

वृश्चिक व्यवहार से अधिकार जताने वाले होते हैं, लेकिन इस राशि की महिला के लिए अपने धनु राशि के साथी को नियंत्रण में रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। धनु के बारे में कुछ भी छिपा हुआ नहीं होता। ये अच्छे दोस्त होते हैं व हर बात को सीधे कह देने में विश्वास रखते हैं। जबकि वृश्चिक इसके एक दम विपरीत होते हैं। लेकिन दोनों ही एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते। वृश्चिक की अधिकार जताने की आदत के चलते धनु का जीवन दूभर हो जाता है। कोई भी धनु राशि वाला व्यक्ति घर पर बंध कर नहीं रह सकता। इन लोगों को आजाद धूमना व जंगलों में रोचक जानकारी इकट्ठी करना बहुत पसंद आता है। लेकिन वृश्चिक राशि की महिला के साथ इनका तालमेल नहीं बैठ पाता। जहाँ तक सैक्स का सवाल है, धनु राशि वालों को वृश्चिक बहुत पसंद करते हैं, लेकिन आप दोनों में कोई समानता नहीं होती। अगर धनु वृश्चिक की भावनाओं को समझे तो कभी भी उसका ध्यान अपनी साथी के ऊपर से ना हटे। और जहाँ तक वृश्चिक महिला की बात है तो उसे भी अपने पुरुष साथी के खुलेपन व ईमानदारी का आदर करना चाहिए। अच्छा होगा अगर वो उस पर शक ना करे। वृश्चिक महिला को हमेशा अपने धनु पुरुष साथी की उन भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए जहाँ उसके सपनों, आशाओं व आदर्शों ने जन्म लिया और वो फले-फूले हों। अगर उसकी भावनाओं को ठेस पहुँचे तो वो एक हारे हुए शिकारी की तरह इस जीवनरूपी जंगल में इघर-उधर भटकने लगता है तथा उसके जीवन को कोई लक्ष्य नहीं रहता। अगर वो सच में उसे प्यार करती है तो वो कभी भी उसे दुखी नहीं करना चाहेगी।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें