लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक महिला मकर पुरुष

वृश्चिक
Kundli Matching
मकर

इस रिश्ते के बारे में कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है। आप दोनों के लिए ही एक दूसरे से बात करना बहुत मुश्किल होता है। मकर का व्यक्तित्व वृश्चिक के मजबूत इरादों से टकरा जाता है। और, अगर कोई निर्णय लेने की बात हो तो दोनों ही अपनी बात को ऊपर रखने के लिए झगड़ते रहते हैं। निराशा के समय में मकर राशि वाले किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं होते। और, वृश्चिक राशि की महिला मकर राशि के बकरे को अपने मार्ग से हटाने के लिए अपना डंक चुभाने से भी बाज नहीं आती। जहाँ तक भावनाओं की बात है, आप दोनों में कोई मेल नहीं होता। सैक्स के क्षेत्र में आप दोनों ही बराबर होते हैं। वृश्चिक का प्रबल स्वभाव तथा हर बात को गुप्त रखने की उसकी आदत के कारण मकर को कोई ख़ास परेशानी नहीं होती। लेकिन फिर भी वृश्चिक महिला पर प्लूटो और मकर पुरुष पर शनि का प्रभाव होने के कारण आप दोनों मिल कर अपने दिल के उस तार को छेड़ सकते हैं जिससे आपका प्यार और मजबूत हो। आप दोनों में ही बहुत सब्र होता है और इससे आपके बीच दोस्ती व प्यार बहुत सुदृढ़ हो सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें