लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक महिला कुंभ पुरुष

वृश्चिक
Kundli Matching
कुंभ

इस संबंध में से कुछ समय के बाद खुशी ख़त्म होने लगती है। कुछ समय खुश रहने के बाद इनमें एक उदासीनता सी आ जाती है। वृश्चिक राशि वाले कुम्भ के ना समझ में आने वाले व्यवहार के साथ निभा नहीं पाते। कुम्भ एक साथ बहुत सी बातों में उलझे रहते हैं जो कि वृश्चिक के लिए सहन करना बहुत ही कठिन होता है। वर्चस्व कायम करने वाले वृश्चिक के हिसाब से कुम्भ अपने आप में ही रहने वाले होते हैं। कुम्भ राशि वालों की इंसानियत की तो वृश्चिक राशि वाले तारीफ करते हैं, लेकिन वृश्चिक इसे दुनिया को नहीं बताना चाहते। वृश्चिक महिला अपने पुरुष साथी पर अधिकार जताना चाहती है, लेकिन कुम्भ को दुनिया के साथ मिल कर चलने में आनंद आता है। दोनों ही एक दूसरे से जलन का भाव रखते हैं तथा दोनों ही जिद्दी होते हैं, इस कारण आपका रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल पाता। मूल बात ये है कि ना तो आप एक दूसरे को समझ पाते हैं और ना आप को ये पता होता है कि एक दूसरे से क्या इच्छा रखी जाए। बिना समझदारी के आपके रिश्ते में कोई भी सुधार कर पाना संभव नहीं होता। हालांकि वृश्चिक राशि की महिला बहुत ही भावुक व समझदार होती है। आप दोनों में ही आत्मविश्वास व इच्छा शक्ति बहुत ही दृढ़ होती है और इसी आधार पर आप अपने रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश भी कर सकते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें