लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक महिला मेष पुरुष

वृश्चिक
Kundli Matching
मेष

क्योंकि एक राज्य में दो राजाओं को रह पाना बहुत मुश्किल होता है, इसीलिए इन दोनों राशियों का मेल भी संभव नहीं होता। दोनों राशियों का स्वामी मंगल होने के कारण दोनों का ही स्वभाव बहुत सकारात्मक होता है। और जब तक कि ग्रह-दशा बहुत मजबूत ना हो इस रिश्ते में परेशानियां आती ही रहती हैं। दोनों की रुचियां एक दम अलग-अलग ही होती हैं। वृश्चिक को मेष का अधिकार जमाने की आदत बिल्कुल पसंद नहीं आती, जिसके कारण दोनों में मतभेद हो जाता है। वृश्चिक राशि की महिला बहुत ही रहस्यमयी तथा अपनी बात को गुप्त रखने वाली होती है जो कि बिना पूर्व सूचना के अचानक ही आग बबूला हो जाती है। जबकि मेष राशि के पुरुष खुले विचारों वाले तथा अपनी बात को साफ कह देने में विश्वास रखते हैं तथा अपने पुरूषार्थ से राज करते हैं। अगर वृश्चिक का मेष साथी उस पर राज करने की कोशिश करे तो वृश्चिक महिला विद्रोह कर देती है। ये आप दोनों के बीच मूलभूत अंतर होता है, जिसको आपसी विश्वास तथा एक दूसरे का माफ करके ही कम किया जा सकता है। जहाँ तक सैक्स का सवाल है आप दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति बहुत आकर्षण होता है। जो बात वृश्चिक को नहीं पता होती उसे जानने के लिए वो एड़ी चोटी का जोर लगा देती है और फिर उस बात को अपने पास ही रखती है। जबकि मेष राशि वालों को अगर कोई बात पता चलती है तो वो उसे सबके साथ बांटना पसंद करते हैं। दोनों के बीच के इस अंतर को भी आपसी विश्वास से ही कम किया जा सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें