- Home
- Rashi
- Compatibility
- Vrishchik female mithun male
मिथुन में वृश्चिक को एक ऐसा साथी मिलता है जो अपने काम को औरों से बढ़-चढ़ कर बताने में विश्वास रखता है। मानसिकता के हिसाब से मिथुन एक अच्छा साथी होता है लेकिन जहाँ तक सैक्स का सवाल है मिथुन वृश्चिक की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता। मिथुन की आजादी से काम करने की भावना, जलन रखने वाले वृश्चिक के साथ कभी भी पूरी नहीं हो पाती। कभी-कभी वृश्चिक व मिथुन का संबंध बहुत अच्छा भी रहता है। लेकिन, इन दोनों का मिलन किसी न्यूकलियर बम के धमाके से कम विस्फोटक नहीं होता। वृश्चिक अपनी हर बात को गुप्त ही रखते हैं, लेकिन ये पूरी तरह से विश्वास पात्र व रहस्मयी होते हैं। जबकि उनका साथी अभद्र होता है, जिसका लगाव भी उसके प्रति कम ही होता है। अगर वृश्चिक महिला को चोट पहुँचे तो वो अपने साथी के अहम् को भी चोट पहुँचाने में पीछे नहीं रहती। मिथुन जो कि हवा तत्व वाला है आजाद किस्म का होता है तथा वृश्चिक जो कि पृथ्वी तत्व वाला है स्थिर होता है। इन दोनों के लिए ही अपने व्यवहार में बदलाव लाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन प्यार हर किसी को जीत लेता है। लेकिन अगर अति से ज्यादा हो जाए तो गले की फांस भी बन जाता है। अगर ये दोनों एक दूसरे की बात को शांति से सुनें तो हो सकता है कि दोनों एक दूसरे के नज़रिये को समझ सकें।