लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक महिला तुला पुरुष

वृश्चिक
Kundli Matching
तुला

इन राशियों के लोगों के बीच आपस में एक चुम्बकीय आकर्षण होता है। जबकि वृश्चिक दोनों में से ज्यादा अधिकार जताने वाले होते हैं। तुला की ईमानदारी वृश्चिक राशि की महिला को बहुत पसंद आती है। लेकिन ज्यादातर व्यक्तिगत बातों पर आप दोनों में मतभेद ही रहता है। लेकिन आप को इस बात का ध्यान रखना चाहिए के किसी भी हाल में आप वृश्चिक राशि की महिला के अहम् को ठेस ना पहुँचे। तुला को वृश्चिक में वो सभी बातें दिखाई देती हैं जो कि वो एक महिला में देखना चाहता है। वृश्चिक की सैक्स की इच्छा तुला के साथ बहुत ही अच्छी तरह से मेल खाती है। इस रिश्ते में बहुत से सुधारों की आवश्यकता होती है। तुला राशि वाले प्यार के लिए बहुत भावुक होते हैं। वृश्चिक राशि की महिला में वो क्षमता होती है कि वो तुला को संतुलित रख सकती है, जब तक कि तुला वृश्चिक के अहम् को ठेस ना पहुँचाएं। हालांकि तुला राशि वाले भावुक नहीं होते, उन्हें शादी करने के बाद वृश्चिक महिला से वो सब कुछ मिलता है जो कि वो किसी भी महिला से पाना चाहते हैं। आप दोनों में ही सैक्स की तीव्र भावना होती है, लेकिन तुला को वृश्चिक में उत्साह की कमी लगती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें