लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक महिला वृषभ पुरुष

वृश्चिक
Kundli Matching
वृषभ

ये रिश्ता या तो बहुत सफल होता है या फिर बिल्कुल ही ढेर हो जाता है। इस रिश्ते में बीच का कोई रास्ता नहीं होता। इस रिश्ते में दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते हैं तथा दोनों में ही सैक्स की तीव्र भावना होती है। दोनों में जलन की भावना भी बहुत तीव्र होती है जो कि कभी भी अपना सिर उठा लेती है। वृष को अपने वृश्चिक साथी पर पूरा भरोसा रखना चाहिए वरना ये रिश्ता कभी भी बिगड़ सकता है। वृष को वृश्चिक के रास्ते में आने से बचना चाहिए, क्योंकि उसके डंक का कोई उपचार नहीं होता। ज्योतिष के अनुसार दोनों एक दूसरे के विपरीत होते हैं, लेकिन पृथ्वी तथा पानी तत्व के कारण आप में सामंजस्य भी हो सकता है। आप दोनों का ही शारीरिक आकर्षण बहुत ज्यादा होता है। दोनों ही जलन रखने वाले व एक दूसरे पर अधिकार जमाने वाले होते हैं। इस शादी की सफलता के लिए दोनों को ही समझदारी से काम लेना होगा तथा एक दूसरे की गलतियों को माफ करना होगा। अगर ये संबंध बना रह सका तो फिर जीवन भर ये और मजबूत ही होता जाता है नहीं तो ये पूरी तरह से विनाशकारी होता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें